दिवाली पर लुधियाना में आग लगने के इतने मामले आए सामने, फायरमैन घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 02:35 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : दिवाली के त्योहार के दौरान लुधियाना औद्योगिक नगरी में आग लगने की घटनाओं में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। दिवाली के दो दिनों में दमकल विभाग को कुल 91 जगहों से आग लगने की सूचना मिली, जहां टीमों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.डी.एफ.ओ. जसविंदर सिंह ने बताया कि दमकल विभाग द्वारा इन सभी जगहों पर आग बुझाई गई।

ए.डी.एफ.ओ. जसविंदर सिंह के अनुसार, दर्ज की गई घटनाओं में से 9 जगहें 'बड़ी आग' की श्रेणी में थीं। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि इन आग की घटनाओं में किसी तरह का कोई जानी नुकसान दर्ज नहीं किया गया।  जान नहीं गई। हालांकि, आग बुझाने के दौरान एक कर्मचारी घायल हो गया। घायल दमकलकर्मी का नाम विजय कुमार है और उसे टांके भी लगे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News