बिरोजा फैक्टरी में भीषण आग, लाखों का नुक्सान
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 08:22 AM (IST)

होशियारपुर (जैन): बीती देर रात यहां भरवाईं रोड पर स्थित एक बिरोजा फैक्टरी इंपीरियल रेजिन कार्पोरेशन में लगी भीषण आग के कारण लाखों रुपए का स्टॉक व बिरोजा प्लांट अग्नि भेंट चढ़ गया। जानकारी अनुसार रात 10.45 बजे फैक्टरी के प्लांट में अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें उठते देख घबराए फैक्टरी मुलाजिम शंकर ने इसकी सूचना फैक्टरी मालिक रितेश सूद को दी तथा फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों विनोद कुमार, सुरिंद्र मनकोटिया, पवन सैनी, राहुल, रणजीत सिंह, योगेश कुमार, गुरदित्त सिंह व कमलजीत सिंह ने 3 फायर टैंडरों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। फायर कर्मियों की फौरी कार्रवाई से आसपास की इमारतों व फैक्टरी में पड़े लाखों रुपए के अन्य स्टॉक को सुरक्षित बचा लिया गया। फैक्टरी मालिक रितेश सूद के अनुसार आग से 350 से अधिक बिरोजे के टीन व प्लांट पूर्णतय: अग्नि भेंट चढ़ गया। नुक्सान की कीमत लाखों रुपए में बताई जाती है। आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका।