चंडीगढ़ में दिवाली मौके 'पटाखों' पर लग सकती है पाबंदी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 02:34 PM (IST)

चंडीगढ़(विजय): कोविड-19 के कारण इस साल दिवाली का मजा भी किरकिरा हो सकता है। चंडीगढ़ प्रशासन इस साल दिवाली मौके पटाखों पर पाबंदी लगा सकता है। हालांकि अब तक प्रशासनिक स्तर पर इस मामले को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों के अनुसार वायु प्रदूषण के साथ-साथ इस साल कोविड-19 के कारण प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया जा सकता है।

मंगलवार को प्रशासन की ओर से पटाखों के लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया दौरान इसके संकेत भी प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा दे दिए गए। लाइसेंस की अलाटमैंट प्रक्रिया दौरान एडिशनल डिप्टी कमिश्नर नाजुक कुमार ने दुकानदारों को कहा कि अभी पटाखे खरीदने में जल्दबाजी न करें।

उन्होंने कहा कि इस हफ्ते प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर मीटिंग दौरान इस मामले में अंतिम फैसला लेंगे। उसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी कि चंडीगढ़ में इस साल पटाखे चलाए जाएंगे या नहीं। उन्होंने दुकानदारों को सलाह दी कि तब तक वह पटाखे स्टोर न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News