मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर फिर से फायरिंग, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 07:51 PM (IST)

पंजाब डेस्क: कनाडा के सरे शहर में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों गैंग ने ली है। गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इस हमले की जिम्मेदारी ली गई है। साथ ही उन्होंने गोलीबारी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें हमला साफ तौर पर देखा जा सकता है।
यह पहली बार नहीं है जब Kaps Cafe को निशाना बनाया गया है। इससे पहले भी कैफ़े खुलने के कुछ ही दिन बाद ऐसी ही एक फायरिंग की घटना हुई थी। अब दोबारा गोलीबारी होने से लोगों में डर का माहौल बन गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here