RIP Dharmendra: मशहूर Singer Jassi की भावुक Post, बोले- रह गया उम्र भर का मलाल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 05:44 PM (IST)

पंजाब डेस्क : दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। इसी बीच पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने धर्मेंद्र को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा की है। जस्सी ने बताया कि वह धर्मेंद्र जी को आखिरी बार हीर सुनाना चाहते थे पर वह ये नहीं कर पाए जिसका उन्हें उम्र भर मलाल रहेगा। इसके लिए उन्होंने अभिनेता बॉबी देओल से संपर्क करने की कोशिश भी की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। 

जस्सी ने श्रद्धांजलि के रूप में एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह धर्मेंद्र को हीर सुना रहे हैं और धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए कहते है कि “तू मुझे गांव ले आया।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को भावुक कर रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News