बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग मामला, हमलावरों को लेकर सामने आई यह बात
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 06:17 PM (IST)

बठिंडा : बठिंडा मिलिस्ट्री स्टेशन पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल फायरिंग मामले में दर्ज एफ.आई.आर. में कई हैरान करने वाले खुलासे सामने आए हैं। दर्ज एफ.आई.आर. में बताया गया है कि दोनों हमलावर चिट्टा कुर्ते-पजामे में थे और दोनों के मुंह ढंके हुए थे, ताकि किसी की पहचान न हो सके। इनमें से एक के पास राइफल व दूसरे का पास कुल्हाड़ी थी।
जिक्रयोग्य है कि आज सुबह करीब 4.30 बजे बठिंडा मिलिस्ट्री स्टेशन पर उक्त घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें 4 जवानों की मौत गई। दोनों हमलावरों के मुंह पूरी तरह से ढंके हुए थे। दोनों जंगल की तरफ फरार हो गए हैं। दोनों के खिलाफ कत्ल के मामला दर्ज कर लिया गया है। आखिरकार ये दोनों शख्स कौन थे, इस बारे जांच जारी है।