पंजाब में कांग्रेसी उम्मीदवार की रैली में मची अफरा-तफरी, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 06:35 PM (IST)

पंजाब:  पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जिला अमृतसर से कांग्रेसी उम्मीदवार गुरजीत औजला की रैली में जा रहे कुछ व्यक्तियों पर गोली चलाई गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गोलियां चलने से कार्यकर्ता घायल हो गए। फिलहाल आरोपी मौके से गायब हो चुके हैं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार गुरजीत औजला द्वारा चुनावी सभा की जा रही थी। औजला का कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं को धमकी दी गई थी कि वह गांव से बाहर न निकले। जब वह बाहर निकले तो उन पर फायरिंग की गई, जिसकी वजह से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। औजला का कहना है कि फायरिंग उनके रिश्तेदार कुलदीप धालीवाल के गुंडो द्वारा करवाई गई है। इस दौरान औजला ने गोलियों के खोल भी इकट्ठे करके दिए और घायल के हाथ पर गंभीर चोटें भी आई ।

PunjabKesari

औजला ने कहा कि इस माहौल में चुनाव प्रचार करना बहुत कठिन है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि उनके हथियारों समेत उनके वर्कर जब्त किए गए हैं और दूसरी तरफ सत्ताधरी पार्टी फायरिंग करवा रही है। शीघ्र ही औजला द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News