लुधियाना के इस इलाके में मचा हड़कंप, चली गोलियां, फैली सनसनी

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 01:42 PM (IST)

लुधियाना (राज): टिब्बा इलाके में शनिवार रात माता की चौकी के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हुक्का पीने का वीडियो बनाना तीन युवकों पर भारी पड़ गया। मामूली बात से शुरू हुआ झगड़ा गोलियों की तड़तड़ाहट में बदल गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। उन्हे सिविल अस्पताल एडमिट करवाया गया। 

जानकारी के मुताबिक मोहल्ले में माता की चौकी का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान कुछ युवक वहां हुक्का पी रहे थे। मोहल्ले के ही मनी नाम के युवक ने इस नजारे का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया के कई ग्रुपों में शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होते ही हुक्का पार्टी भड़क उठी। गुस्साए युवकों ने एक किलोमीटर दूर जाकर वीडियो बनाने वाले सरवजीत को घेर लिया। उधर सरवजीत ने भी अपने साथियों को बुला लिया। दोनों पक्षों में पहले तीखी बहस हुई और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना टिब्बा की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को वहां से 4 से 6 गोलियों के खोल बरामद हुए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस ने सरवजीत समेत घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ए.एस.आई. भूपेंद्र सिंह के अनुसार, गोली किसने चलाई इसकी पहचान की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गोलियां दोनों पक्षों के युवकों ने आपस में ही चलाईं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, वहीं इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News