श्री दरबार साहिब के पास Hotel में चलीं गोलियां, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 12:57 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब में एक बार फिर फायरिंग की वारदात सामने आई है। श्री दरबार साहिब के पास ढोली मोहल्ला स्थित एक होटल रॉयल इन में बीती रात एक युवक पर हमला और गोली चलाने का मामला सामने आया है। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लवप्रीत सिंह नाम के एक युवक ने 2-3 दिन पहले ही रॉयल इन होटल किराए पर लिया था।
उन्होंने बताया कि कल देर रात कुछ अज्ञात युवक उनके होटल में घुस आए और काउंटर पर बैठे युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लवप्रीत सिंह ने बताया कि हमले की तैयारी के बाद उन्होंने एक गोली भी चलाई, जो होटल के शीशे पर लगी और शीशा टूट गया।
उन्होंने आगे बताया कि हमलावरों ने घटना के दौरान भारी नुकसान पहुंचाया और ईंट-पत्थर भी फेंके। पुलिस ने बताया कि होटल से फुटेज जब्त कर फोरेंसिक जाँच के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here