Punjab: कांग्रेस सरपंच के भतीजे पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, दहशत में पूरा इलाका
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 01:36 PM (IST)
अजनालाः पुलिस थाना अजनाला अधीन आते गांव बल्लरवाल में गत रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कांग्रेसी सरपंच के भतीजे बलविंदर सिंह को गोलियां मारी गई। बताया जा रहा है कि वह कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान में 3 साल की सजा काट कर आया था। यह वारदात पुरानी रंजिश के कारण हुई बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गत रात करीब 11 बजे बलविंदर सिंह निवासी गांव बल्लरवाल नजदीक चढ़तेवाली अपने घर के बाहर खड़ा था कि अचानक कुछ व्यक्ति आए और अंधेरे का फायदा लेते हुए गोलियां मारकर फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि बलविंदर सिंह करीब 2 महीने पहले ही पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर भारत आया था और परिवार मुताबिक उसे पिछले कुछ दिनों से फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही थी, जिसके बाद गत रात उसे जान से मारने के इरादे से उस पर गोलियां चला दी गई।
इस दौरान बलविंदर सिंह गंभीर घायल हो गया और उसे अमृतसर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मौके पर अजनाला थाने के पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि बलविंदर सिंह बब्बा को देर रात कुछ युवकों ने गोली मार दी, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, घटना की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।