भारत-पाक बॉर्डर पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की फायरिंग
punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 09:21 AM (IST)

रमदास/बटाला: बी.एस.एफ. के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की, जिससे ड्रोन पाक की तरफ वापस लौट गया।
थाना रमदास अधीन आती भारत-पाकिस्तान सरहद की बी.ओ.पी. ध्यान सिंह पुरवाई पर तैनात बी.एस.एफ. 73 बटालियन ने देर रात पाकिस्तान ड्रोन को हलचल करते देखा, जिस पर तुरंत जवानों ने हरकत में आते ही ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर ड्रोन वापस पाकिस्तान वाली तरफ चला गया। बाद में बी.एस.एफ. ने पंजाब पुलिस के साथ इलाकों में सर्च अभियान चलाया है।