विदेश में पंजाबी लड़की पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, सहमे लोग

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 03:47 PM (IST)

पंजाब डेस्कः कनाडा से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी के तहत एक ओर खबर कनाडा के ब्रैंपटन शहर से सामने आ रही है, जहां 21 वर्षीय पंजाबी लड़की पवनप्रीत कौर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मुताबिक यह घटना 3 दिसंबर रात 10.40 पर गैस स्टेशन पर हुई। पवनप्रीत कौर ब्रैंपटन की रहने वाली थी, जो गैस स्टेशन पर काम करती थी। 

बताया जा रहा है कि पवनप्रीत कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस संदिग्ध व्यक्ति की तालाश कर रही है, जिसे काल कपड़े और दस्ताने डाले देखा गया है। पुलिस ने इसे टारगेटिड घटना बताते हुए हत्या की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News