लुधियाना में नगर कीर्तन दौरान बच्चे को लगी गोली! मौके पर मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 11:23 AM (IST)
लुधियाना (पंकज): थाना ढाबा के अधीन पड़ते मुहल्ला गोबिंदसर कॉलोनी शिमलापुरी में गुरु पर्व के संबंध में निकाले जा रहे नगर कीर्तन में मां सहित माथा टेकने पहुंचा बच्चा बंदूक से चली गोली लगने से गंभीर रूप में घायल हो गया जिसे इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है।
घटना रविवार देर शाम की है जब मोहल्ला गोबिंदसर में निकाले जा रहे नगर कीर्तन में माथा टेकने के लिए भारी तादाद में इलाके की संगत एकत्रित हुई थी। इन्ही में पार्थ (10) जोकि तीसरी कक्षा का छात्र है और उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, अपनी मां गुरप्रीत कौर के साथ माथा टेकने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान इलाके के ही एक शख्स ने हाथ में पकड़ी 12 बोर की बंदूक से अचानक फायर करने शुरू कर दिए जिससे लोग घबरा गए।
इसी दौरान आरोपी द्वारा चलाई एक गोली पास में खड़े पार्थ की टांग में जा लगी और वह जमीन पर गिर गया। अचानक घटी इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया और आरोपी मौके फायदा उठाकर घटना स्थल से फरार हो गया। गंभीर रूप में घायल पार्थ को लोगों ने तुरंत नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए दाखिल करवाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटनास्थल पर पहुंची थाना ढाबा की प्रभारी कुलवंत कौर ने बताया की नगर कीर्तन दौरान गोली चलाने वाले आरोपी की पहचान सुखपाल सिंह गाबड़िया पुत्र दर्शन सिंह निवासी शिमलापुरी के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि आरोपी के पास हथियार लाइसैंसी था कि नहीं। उधर इस घटना से क्रोधित नगर कीर्तन में माथा टेकने पहुंची संगतों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की मांग की है। उनका कहना था की धार्मिक समारोह में इस तरह फायरिंग कर माहौल खराब करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

