पंजाब के इस स्टॉपेज पर नहीं रुकी वंदे भारत ट्रेन, भड़के लोग, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 04:35 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि) : रेलवे विभाग की ओर से आज मालवा क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा के रूप में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत की गई। यह ट्रेन फिरोजपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई और बरनाला शहर से होकर गुजरी। हालांकि, ट्रेन के बरनाला रेलवे स्टेशन पर न रुकने से शहरवासियों में गहरा रोष और निराशा देखी गई। इस ट्रेन के आगमन को लेकर बरनाला के नागरिकों में खासा उत्साह था। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के दीदार के लिए पहुंचे थे। 

अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष हरीश सिंधवानी, भोला अरोड़ा, लक्की दुआ, मदन आनंद, एच. आर. तनेजा और अन्य गणमान्य व्यक्ति स्टेशन पर मौजूद थे। लेकिन जब ट्रेन बिना रुके स्टेशन से गुजरी, तो लोगों की खुशी निराशा में बदल गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरनाला एक महत्वपूर्ण जिला है, जो औद्योगिक, शैक्षणिक और व्यापारिक दृष्टि से बहुत तेजी से विकसित हो रहा है। ऐसे में वंदे भारत जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन का यहां ठहराव न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। 

VandeBharatExpress

उन्होंने रेलवे विभाग और केंद्र सरकार से बरनाला स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग की है। स्टेशन पर ठहराव की प्रबल मांग बरनाला के नागरिकों ने कहा कि ट्रेन के ठहरने से न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी बल्कि आसपास के इलाकों—तपा, भदौड़, मलेरकोटला और संगरूर—के यात्रियों को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि बरनाला जिला, पंजाब के औद्योगिक मानचित्र पर अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है, इसलिए इस स्टेशन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। शहर के लोगों ने देश के प्रमुख उद्योगपति और राज्यसभा सदस्य श्री राजिंदर गुप्ता से भी अपील की है कि वे रेलवे मंत्रालय के समक्ष यह मांग रखें। 

उनका कहना है कि ट्राइडेंट ग्रुप के हजारों कर्मचारी दिल्ली और अन्य राज्यों में नियमित यात्रा करते हैं, इसलिए वंदे भारत का बरनाला में रुकना पूरे क्षेत्र के लिए फायदेमंद होगा। यह मांग जिले के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। सांसद मीत हेयर ने लगाया 'विश्वासघात' का आरोप आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि वे वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ पर बेहद खुश थे, लेकिन बरनाला रेलवे स्टेशन पर इसके न रुकने से अत्यंत निराश हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर पहले भी रेल मंत्री से कई बार मुलाकात कर चुके हैं और उन्हें आश्वासन दिया गया था कि ट्रेन बरनाला स्टेशन पर रुकेगी। 

सांसद ने खुलासा किया कि वे इस ट्रेन के बरनाला रेलवे स्टेशन पर रुकने के लिए रेल मंत्री से लगातार मिलते रहे हैं और मंत्री ने उन्हें स्पष्ट आश्वासन भी दिया था कि यह ट्रेन बरनाला स्टेशन पर रुकेगी। सांसद मीत हेयर ने केंद्र सरकार पर 'विश्वासघात' का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने न केवल एक संसदीय क्षेत्र, बल्कि पूरे बरनाला जिले के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने आगे कहा कि वे बरनाला रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के रुकने के लिए लगातार रेल मंत्रालय और मंत्री कार्यालय के संपर्क में हैं। 

उन्होंने बताया कि मंत्री कार्यालय ने उन्हें एक सप्ताह तक इस ट्रेन के रुकने का आश्वासन दिया है। 1 दिसंबर तक इंतजार, फिर आंदोलन सांसद मीत हेयर ने स्पष्ट कहा कि वे 1 दिसंबर तक इंतजार करेंगे, ताकि सरकार अपनी गलती सुधार सके। उन्होंने कहा कि अगर रेलवे विभाग और केंद्र सरकार बरनाला स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित कर देते हैं, तो वे पूरे जिले की ओर से सरकार और मंत्री का धन्यवाद करेंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वे 1 दिसंबर के बाद बरनाला रेलवे स्टेशन पर स्थायी संघर्ष शुरू करेंगे। 

उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को आगामी लोकसभा सत्र में भी जोरदार तरीके से उठाएंगे ताकि बरनाला की जनता की आवाज़ संसद तक पहुंचे। लोगों में आक्रोश और उम्मीद दोनों बरनाला के नागरिकों का कहना है कि उन्हें अब उम्मीद है कि सांसद मीत हेयर और राज्यसभा सदस्य राजिंदर गुप्ता दोनों इस विषय पर सक्रिय भूमिका निभाएंगे। वहीं, कुछ स्थानीय निवासियों ने यह भी कहा कि जब बरनाला पंजाब के मानचित्र पर औद्योगिक और शैक्षणिक क्षेत्र में इतनी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, तो रेलवे विभाग को यहां ट्रेन रुकवाने में कोई हिचक नहीं दिखानी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि बरनाला जिले का रेलवे स्टेशन पंजाब के केंद्र में स्थित है, जो मालवा क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक मुख्य ट्रांजिट पॉइंट है। अगर ट्रेन यहां रुकती है, तो यह रेलवे विभाग के लिए भी आर्थिक रूप से लाभदायक सिद्ध होगा। अंत में, सभी नागरिकों ने केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय से अपील की कि बरनाला रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए, ताकि बरनाला जिला विकास की तेज़ रफ्तार से जुड़ सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila