पंजाब में पहली हार्ट सर्जरी, नकली दिल से चला दी मरीज की धड़कन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 06:10 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): गुरु नानक देव अस्पताल दिल की गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम कर रहा है और उन्हें ठीक कर रहा है। अस्पताल में बनाई गई विशेष तकनीक से सुसज्जित कैथ लैब में अब तक 1397 मरीजों का हृदय रोग से संबंधित सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। ये ऑपरेशन आयुष्मान भारत बीमा योजना के तहत निजी अस्पतालों की तुलना में कम कीमत पर किए जाते हैं। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. परमिंदर सिंह की नियुक्ति के कारण यह ऑपरेशन संभव हो सका है। मेडिकल कॉलेज में एडवांस इम्पेला ट्रीटमेंट से पहली बार 75 साल के मरीज को जीवनदान दिया गया है, जिसकी पूरे पंजाब में सराहना हो रही है।
मरीज के हृदय में नकली दिल यानी इम्पेला डालकर डॉक्टरों ने साढ़े दस घंटे में सफल सर्जरी की। पंजाब के किसी सरकारी अस्पताल में यह पहली ऐसी सर्जरी है। 75 वर्षीय मरीज जोध सिंह को जिले के दो बड़े निजी अस्पतालों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार ने दिल के मरीजों के इलाज के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर गुरु नानक देव अस्पताल में लंबे समय से कैथ लैब बनाई थी, लेकिन अच्छे डॉक्टर और अनुभवी अधिकारी के अभाव के कारण अस्पताल में कैथ लैब बंद हो गई थी। डॉ. परमिंदर के आने के बाद यह लैब ऐतिहासिक कार्य कर रही है। गुरु नानक देव अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में पहली बार दिल का दौरा पड़ने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति को उन्नत इम्पेला उपचार से नया जीवन मिला। जानलेवा दिल के दौरे से पीड़ित मरीजों के लिए यह अच्छी खबर है।
डॉ. परमिंदर के मुताबिक मरीज की हालत गंभीर थी। इसके बावजूद उन्होंने चुनौती स्वीकार की। मरीज की धड़कने चालू रखने के लिए मुंबई से मिनी हार्ट मशीन यानी इम्पेला मंगवाई गई। इस इम्पेला को मरीज के पैर की नस के जरिए दिल तक पहुंचाया गया। इसके बाद ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू हुई। सर्जरी के बाद मरीज का दिल पूरी तरह से काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि इम्पेला का उपयोग करके लोगों की जान बचाई जा सकती है, जो अब गुरु नानक देव अस्पताल, अमृतसर में उपलब्ध है। इस अनुकरणीय चिकित्सा उपचार से न केवल अमृतसर के लोगों को लाभ होगा बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हाल ही में अस्पताल की कार्डियोलॉजी टीम ने 75 वर्षीय एक व्यक्ति की सफलतापूर्वक जान बचाई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here