पंजाब के मेडिकल कॉलेजों में हुए पांच लाख टेस्ट: OP सोनी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 10:08 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने मंगलवार को कहा कि पंजाब के मेडिकल कॉलेजों में अब तक पांच लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। सोनी ने बताया कि पंजाब के तीन मेडिकल कॉलेजों अमृतसर, पटियाला और फरीदकोट में सोमवार तक 4,93,831 टेस्ट किए जा चुके थे, जिनकी संख्या आज पांच लाख के पार हो जाएगी। 

उन्होंने बताया कि इन टेस्टों में से केवल 11595 टेस्ट सकारात्मक पाए गए थे। मंत्री ने बताया कि जालंधर, मोहाली और लुधियाना में नई प्रयोगशालाएं बनाने का काम शुरू कर दिया गया है, जिसके साथ हमारी रोजमरर की टेस्ट क्षमता 20 हजार हो जाएगी, जो कि इस समय पर 12 हजार रोजाना है। उन्होंने चिकित्सा कर्मचारियों से अपील की कि वह कोविड -19 के इलाज के लिए अस्पताल में मरीजों को इलाज के साथ-साथ हौसला भी दें ताकि वह जल्दी स्वस्थ हो कर अपने घरों को लौट सकें। उन्होंने कहा कि शहर में कोरोना के मामले अधिक होने के कारण शहरी इलाको में टैस्टों की संख्या बढ़ाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News