अमृतसर में एक साथ पांच लोगों की होगी टेस्टिंग, प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 11:14 AM (IST)

अमृतसर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मेडिकल कॉलेज की इंफ्लुएंजा लैब में ‘पूल टेस्टिंग’ की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत पांच अलग अलग सैंपलों का कुछ हिस्सा लेकर उसे मिक्स किया जाएगा और आरटी-पीसीआर मशीन में टेस्टिंग की जाएगी। अगर रिपोर्ट निगेटिव आई तो सभी पांच सैंपलों को निगेटिव माना जाएगा, परंतु यदि रिपोर्ट पॉजिटिव हुई तो जिन पांच सैंपलों का हिस्सा लेकर मिक्सिंग की गई है उनकी दोबारा अलग-अलग जांच की जाएगी।
 

टेस्टिंग किट की खपत होगी कम 
इस प्रक्रिया को इसलिए अपनाया गया क्योंकि इंफ्लुएंजा लैब में अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, पठानकोट, जालंधर और कपूरथला से सैंपल आ रहे हैं। इसमें से 100 सैंपलों की जांच में महज एक या दो सैंपल ही पॉजिटिव आ रहे हैं। पठानकोट और जालंधर को छोड़कर शेष जिलों में पॉजिटिव केस रिपोर्ट नहीं हो रहे। सिंगल सैंपल टेस्टिंग में किट्स की खपत बढ़ जाती है। पूल टेस्टिंग से टेस्ट का खर्च एक तिहाई रह जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News