Ludhiana : नामांकन प्रक्रिया शुरू, जिलाधिकारी ने जारी की नोटीफिकेशन

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2024 - 05:49 PM (IST)

लुधियाना: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन आज किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जिला चुनाव अधिकारी साक्षी साहनी ने बताया कि चुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन आज जारी कर दी गई।  उम्मीदवार 14 मई तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नामांकन की जांच 15 मई  को होगी। उम्मीदवार 17 मई  तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। पंजाब में मतदान का दिन 1 जून  को होने हैं जबकि वोटों की गिनती 4 जून को पंजाब सहित पूरे देश में निर्धारित की गई है। चुनाव संपन्न होने की अंतिम तिथि 6 जून तय की गई है। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है।

साहनी ने यह भी बताया कि नामांकन 7 मई से 14 मई, 2024 तक, सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर, किसी भी अधिसूचित दिन पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच नामांकन दाखिल किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 10 मई को भगवान परशुराम जयंती  के कारण नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट , 1881 के तहत छुट्टी है इसलिए, उम्मीदवार उस दिन अपना नामांकन पेश कर सकते हैं। हालांकि, 11 मई दूसरा शनिवार होने के कारण और 12 मई रविवार होने के कारण नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के तहत छुट्टियां हैं इसलिए इन दिनों नामांकन पेश नहीं किए जा सकते।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News