Ludhiana में हथियारों की नोक पर वारदात, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 12:58 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल की पुलिस ने एक प्राइवेट कंपनी में सामान डिलीवरी करके वापस जा रहे थ्री व्हीलर चालक को तेजधार हथियार की नोक पर लूटने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी थानेदार केवल कृष्ण ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता कैलाश सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह मेगा फूड पार्क में प्राइवेट कंपनी को थ्री व्हीलर पर माल डिलीवरी करके वापस जा रहा था। इस दौरान जब वह कुत्बेवाल गुजरां से नूरपुर जीटी रोड की तरफ जा रहे थे तो पीछे से मोटरसाइकिल पर दो युवकों ने उनके थ्री व्हीलर को रोक लिया। आरोपी तेजधार हथियार की नोक पर डराते हुए उनसे 15 हजार की नगदी, मोबाइल फोन, पर्स लूट कर फरार हो गए।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान जज सिंह बबलू और गुरविंदर सिंह रूबी वासी कुतबेवाल गुजरा के रूप में की गई है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है दोनों आरोपी फरार हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here