पांच साल राजनीति में उलझने के बावजूद भी सॉलिड वेस्ट प्रोटैक्ट अधर में, शहरवासी परेशान

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 03:00 PM (IST)

जालंधरः शहर में लगे कूड़े के ढेरों ने आम आदमी का जीना दुभर कर दिया है। वहीं यह समस्या प्रॉमिनेंट लोगों की नजर में सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। जानकारी के अनुसार शहर का सबसे बड़ा सॉलिड वेस्ट प्रोजैक्ट पूर्व मेयर राकेश राठौर के समय आया था जिसके तहत प्राइवेट कंपनी ने घर-घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करके इससे खाद व बिजली तैयार करनी थी। राठौर की टेन्योर तो प्रोजैक्ट की मंजूरी लेेते हुए निकल गई। उसके बाद मेयर सुनील ज्योति के समय इस प्रोजैक्ट का काम शुरू किया गया किंतु उस समय मुलाजिम बार-बार हड़ताल करने लगे जिसके कारण यह प्रोटैक्ट फिर अधर में लटक गया।

इसी नाराजगी से बचने के लिए प्रदेश सरकार इस प्रोजैक्ट को लटकाती रही जिससे परेशान होकर जिंदल कंपनी ने यह काम छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि अब न तो नगर निगम अपने बल पर प्रोजैक्ट शुरू कर रहा है और न ही कूड़ा कलैक्शन की आधुनिक मशीनरी चालू करके शहर को साफ कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News