बंद हो गए सारे रास्ते, तड़के खोले गए Flood Gate, लोगों से की जा रही खास अपील

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 10:11 AM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण सुखना झील का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते एक बार फिर झील के फ्लड गेट खोलने पड़े। आज सुबह 3:50 बजे झील के फ्लड गेट खोले गए। लगातार हो रही बारिश के कारण झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, हालांकि गेट खुलने के बाद सेक्टर-26 से बापू धाम जाने वाली सड़क पर पानी का बहाव बढ़ गया है।

PunjabKesari

इसके साथ ही किशनगढ़ पुल पर भी पानी का स्तर बढ़ गया है। इसलिए सेक्टर-26 से बापूधाम और किशनगढ़ जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं। यहां से निकलना अब सुरक्षित नहीं है। इसलिए पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे इस रास्ते से न गुज़रें और बीच वाले रास्ते से जाएं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर मैदानी इलाकों में असर देखने को मिल रहा है और हर जगह जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News