Punjab Flood: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर Action Mode में सरकार, जारी किए विशेष आदेश

punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 11:39 AM (IST)

जालंधर/चंडीगढ़: पंजाब के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि राज्य सरकार ने दरियाओं में पानी का स्तर बढऩे से प्रभावित फसलों और अन्य नुकसान की भरपाई के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश जारी कर दिए हैं।

PunjabKesari

सुल्तानपुर लोधी के प्रभावित गांवों बाऊपुर जदीद और सांगरां में पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नरों को आदेश दिए गए हैं कि पानी घटते ही जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी पूरी कर रिपोर्ट पेश करें ताकि प्रभावित लोगों को उनका बनता मुआवजा समय पर दिया जा सके।

राजस्व मंत्री ने बताया कि पानी से प्रभावित प्रमुख जिलों कपूरथला, तरन तारन, फिरोजपुर और फाजिल्का में राहत कार्यों की निगरानी मंत्री समूह द्वारा की जा रही है। कैबिनेट मंत्रियों द्वारा विभिन्न जिलों का दौरा कर जहां प्रभावित लोगों से मुलाकात की जा रही है, वहीं राहत कार्यों पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि कपूरथला जिले में राहत कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं ताकि प्रभावित लोगों को राशन, पीने का पानी, दवाइयां और पशुधन की देखभाल जैसी जरूरी सुविधाएं युद्धस्तर पर मुहैया कराई जा सकें। इससे पहले उन्होंने रैस्ट हाऊस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर डैमों से छोड़े जा रहे पानी और दरियाओं में बहाव के बारे में जानकारी हासिल की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News