आधी रात को गांव में घुसा पानी, लोगों को छत पर चढ़कर जान पड़ी बचानी, Video

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 06:07 PM (IST)

फिल्लौर: भाखड़ा बांध के गेट खोले जाने के बाद मूसलाधार बारिश से जहां जान-माल का भारी नुक्सान हुआ है। बीते शुक्रवार और शनिवार रात को शहरों और गांव का जलस्तर बढ़ने से पंजाब में बाढ़ के हालात बन गए हैं। भाखड़ा डैम से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब के कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। एडवाइजरी के बाद जालंधर जिले के 85, फिरोजपुर के 52 और नवांशहर के 60 गांवों को खाली कराने के आदेश दिए थे। शाहकोट, नकोदर और फिल्लौर के एस.डी.एम. को हाई अलर्ट पर रखा गया है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

ऐसी ही कुछ स्थिति  लुधियाना के गांव बोलवाल की है। लोग अपने घरों की छतों पर बचाव के लिए चढ़े हुए हैं।

PunjabKesari

आपको बता दें कि शनिवार को भाखड़ा डैम से 4 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया था, लेकिन पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते यहां पानी और अधिक हो गया तो ज्यादा मात्रा में रिलीज किए जाने की जरूरत पड़ी।

PunjabKesari

इसी के चलते रविवार सुबह तक 189940 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। इसके बाद निचले इलाकों खासकर जालंधर जिले के शाहकोट, नकोदर और फिल्लौर के ग्रामीण इलाकों में परेशानी खड़ी हो गई । ये तीनों इलाके सतलुज दरिया के किनारे आते हैं।  

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News