पंजाब में बाढ़ की मार,देखिए रूपनगर में तबाही की तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 01:21 PM (IST)

रूपनगरः रूपनगर में अभी भी बाढ़ का खतरा नहीं टला है। भाखड़ा डैम से 1 बजे पानी छोड़ा जाना है। इस कारण हालात ओर खराब हो सकते हैं। बाढ़ को देखते हुए जहां डिप्टी कमिशनर की तरफ से कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, वहीं आज जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है।

PunjabKesari

इसके इलावा प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया गया है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से बाढ़ की  निपटने  करने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए हैं। इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

प्रशासन की तरफ से किश्तियों का भी कोई प्रबंध नहीं किया गया। बड़ी संख्या में लोग अभी भी अपने घरों की छतों पर फंसे हुए हैं। दूसरे तरफ रूपनगर सतलुज दरिया के साथ झुग्गी झोंपड़ी बस्ती के लोगों ने सड़क पर ही रात काटी। लोगों के खाने-पीने के लिए गुरुघरों की तरफ से बड़े स्तर पर लंगर भेजे जा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News