जालंधर में फिर से मंडराया बाढ़ का खतरा, नदी किनारे रहने वाले लोगों को किया Alert

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 10:17 PM (IST)

जालंधर/शाहकोट/फिल्लौर : हिमाचल में हो रही भारी बारिश के चलते पंजाब में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। पंजाब के कई जिलों को अलर्ट पर लिया गया है तथा नदी किनारे रहने वाले गांवों को खाली करवा दिया गया है। वहीं जालंधर में भी बाढ़ का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। सतलुज दरिया में बढ़ते जलस्तर के चलते डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा है कि जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और फिल्लौर से लोहियां तक सतलुज के करीब 90 किलोमीटर लंबे क्षेत्र के किनारे एस.डी.एम./तहसीलदारों और ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों ने दौरा कर बांध को और मजबूत करने के प्रयास शुरू किए गए हैं।

डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों में सतलुज नदी के किनारे रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि भाखड़ा बांध से सीमित मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दरिया का जलस्तर बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है और लोग एहतियात के तौर पर नदी की ओर जाने से बचे। उन्होंने कहा कि नदी के पास के इलाकों में पंचायतों को भी लोगों को सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने के लिए जागरूक करने के लिए कहा गया है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जल निकासी विभाग बांध पर 24 घंटे पैट्रोलिंग सुनिश्चित करे ताकि जरूरत के अनुसार तुरंत कार्रवाई की जा सके। आज फिल्लौर में एसडीएम अमनपाल सिंह और शाहकोट के एसडीएम ऋषभ बंसल ने धुस्सी बांध का दौरा किया और तुरंत उठाए जाने वाले कदम शुरू करवाए गए। डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि एहतियात के तौर पर पहले से ही मिट्टी की बोरियों की व्यवस्था कर ली जाए और लोगों से लगातार संपर्क बनाया जाए।

v


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News