नकली गरीबों के लिए सिरदर्द बनी 'आटा होम डिलीवरी' स्कीम, खुलेंगे कई राज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 08:11 PM (IST)

बुढलाडा (बांसल) : पंजाब सरकार की ओर से 36 लाख परिवारों को आटे की होम डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू होने से आम जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है। ऐसा इसलिए क्य़ोंकि राशन लेने समय डिपुओ के बाहर कई-कई घंटे इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर उन लोगों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं, जिन्होंने अपनी पहचान छिपाकर जरूरतमंदों का हक लूटा है। इस योजना के तहत कई नाजायज कार्डधारक गरीब लोगों के राज खुलेंगे। सरकार की ओर से होम डिलीवरी वैन जब घर पहुंचेगी तो अवैध कार्डधारक का सच सामने आ जाएगा। सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए नगर परिषद के सीनियर उपाध्यक्ष सुखदीप सोनी, सतीश कुमार सिंगला, बलविंदर सिंह ने कहा कि सरकार का यह फैसला गरीब लोगों के पक्ष में एक अच्छा फैसला है ताकि आनाज सही हाथों तक पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि इस फ्लैगशिप योजना के तहत पंजाब सरकार एक अक्तूबर से गेहूं के आटे की होम डिलीवरी शुरू करने के लिए तैयार है। इस योजना से राज्य के लगभग 36 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। इस योजना का मूल्यांकन नोडल एजेंसी मार्कफेड की विशेषज्ञ समिति और खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। इस संबंध में जल्द ही सभी लाभार्थियों को अपना विकल्प देने को कहा जाएगा कि वे आटा लेना चाहते हैं या गेहूं। जो लोग गेहूं खरीदना चाहते हैं उन्हें यह राशन सीधे डिपो के माध्यम से मिलेगा। इसके अलावा जो लोग आटा खरीदना चाहते हैं, उनका गेहूं आटा चक्की मालिकों के पास पीसने के लिए भेजी जाएगी। आटा वितरण के उद्देश्य से पूरे राज्य को 8 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में अलग-अलग डिलीवरी पार्टनर होंगे, जो आटा मिलों से आटा इकट्ठा करेंगे और फिर इसे 36 लाख घरों के दरवाजे तक पहुंचाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News