Punjab : अब हर स्कूल में होगा बड़ा बदलाव! जारी हुआ नया फरमान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 04:22 PM (IST)

संगरूर (सिंगला) : पंजाब राज्य खाद्य आयोग के सदस्य जसवीर सिंह सेखों ने आज संगरूर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने हेतु आर.ओ. लगाना सुनिश्चित किया जाए। वे आज जिला प्रशासनिक परिसर में राशन वितरण प्रक्रिया, मिड डे मील योजना, आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित किए जा रहे सामान तथा भोजन के भंडारण प्रणाली संबंधी अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। 

बैठक के दौरान, जिले के सभी सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में लगे आर.ओ. का टी.डी.एस. जांचने, खराब आर.ओ. की मरम्मत कराने और सभी केंद्रों में आर.ओ. लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि मिड डे मील और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से दिए जा रहे भोजन और सामग्री की निरंतर जांच की जाए और सख्त शब्दों में कहा कि बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और डी.एफ.एस.सी. को निर्देश दिए गए है कि जिले के सभी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और राशन डिपो के बाहर पंजाब राज्य खाद्य आयोग की हेल्पलाइन संख्या और संपर्क विवरण स्पष्ट रूप से लिखे जाएं ताकि लोग अपनी शिकायतें सीधे आयोग तक पहुंचा सकें। जसवीर सिंह सेखों ने जिन आंगनवाड़ी केंद्रों में जगह उपलब्ध है, वहां हर्बल गार्डन विकसित करने के भी निर्देश दिए। पंजाब राज्य खाद्य आयोग के सदस्य ने सरकारी प्राथमिक स्कूल, अनाज मंडी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र, मंगवाल स्थित आंगनवाड़ी केंद्र, सरकारी गर्ल्स स्कूल संगरूर का दौरा कर मिड डे मील की जांच की।

इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) सुखचैन सिंह, डी.एफ.एस.सी.सी. गुरप्रीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी रतिंदर कौर, शिक्षा विभाग से मनजीत कौर और बलजिंदर सिंह, सी.डी.पी.ओ. नेहा सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीमा रानी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila