Social Media पर दुकान की Post डालना व्यक्ति को पड़ा भारी, विभाग ने कर दी Raid
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 04:59 PM (IST)

मानसा(मनजीत कौर): त्यौहारों के मौसम को देखते डी.सी. के आदेश पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. रणजीत सिंह राय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डी.एस.पी. विजिलैंस मानसा के साथ संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान रामदित्ते वाला चौक मानसा से खोआ बर्फी के सैंपल लिए गए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टीम ने गांव नंगल, कोटधरमू और मानसा शहर आदि में विभिन्न दुकानों का दौरा किया और बर्फी, खोआ बर्फी, चमचम, मिल्क केक आदि खाने-पीने की वस्तुओं के पांच सैंपल लिए गए।
उन्होंने कहा कि खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट करने वाले दुकानदारों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि मिठाई खरीदते समय दुकानदार से मिठाई बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के बारे में पूछना अनिवार्य किया जाए। हाल ही में शहर के एक दुकानदार द्वारा सोशल मीडिया पर सस्ती मिठाइयों के संबंध में एक पोस्ट डाली गई थी, जिस पर टीम ने जाकर जांच की। मिठाइयां सूखे दूध और सूजी से बनी थीं, जिस पर मौके पर सैंपल भी लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
उन्होंने दुकानदारों से साफ-सफाई बनाए रखने, सिर ढक कर रखने, हाथों में दस्ताने पहनने और रंग-बिरंगी मिठाइयां बेचने से परहेज करने को कहा। लिए गए सैंपल जांच के लिए फूड लेबोरेटरी खरड़ भेज दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here