पुलिस के लिए फूड ऑन व्हीलज की हुई शुरूआत, पुलिसकर्मियों तथा अधिकारियों को मिलेगा खाना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 12:03 PM (IST)

संगरूर: अपने फर्जों को पूरा करने के लिए घंटोंबद्धी ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू द्वारा अनोखी पहलकदमी करते फूड ऑन व्हीलज की शुरूआत की गई है। गुरुपर्व के पवित्र दिवस को समर्पित करते मानवता की सेवा आह्वान से चलाई गई फूड फूड व्हीलज नाम की यह वैन, एक चलती फिरती रसोई की तरह सेवाएं प्रदान करेगी, जिसमें एक गैस सिलैंडर तथा चूल्हा, खाने को गर्म रखने के लिए चार बड़ी समर्था वाले कटौरे, पानी व चाय आदि का पूरा प्रबंध किया गया है।

संगरूर शहर से इस वैन का रस्मी उद्घाटन करते एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस मुलाजिमों की अलग-अलग लंबी ड्यूटियों दौरान उनके समय सिर खाने की दिक्कत को देखते फूड आन व्हीलज तैयार करवाने का विचार उनके मन में आया था, जिसको इस वैन के रूप में साकार किया गया है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग वी.वी.आई.पी. ड्यूटियां, धार्मिक तथा राजनीति समागमों तथा धरना प्रदर्शन दौरान हमारे पुलिस मुलाजिम पूरी मुस्तैदी से तथा जिम्मेदारी की भावना से ड्यूटी निभाते हैं तथा भविष्य में ऐसी लंबी ड्यूटियां निभाने वाले पुलिस मुलाजिमों को किचन वैन द्वारा खाना मुहैया करवाया जाएगा। सिद्धू ने कहा कि पुलिस मुलाजिमों की लंबी ड्यूटियों दौरान उनको कम से कम एक समय ज्यादातर दोपहर को खाना मुहैया करवाना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि वह अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही से निभा सकें। किचन वैन की शुरूआत करने मौके एस.पी. जसबीर सिंह, एस.पी. पलविन्द्र सिंह चीमा तथा एस.पी. मनप्रीत सिांह के अलावा एस.डी.एम. संगरूर नवरीत कौर सेखों, डी.एस.पी. हैडक्वार्टर रूपिन्द्र कौर समेत और पुलिस अधिकारी भी हाजिर थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News