फुटबाल कोच युवती की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत, कोच के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 10:58 PM (IST)

जालंधर (महेश): थाना सदर के अधीन पड़ते गांव समराए निवासी 26 साल की फुटबाल कोच युवती हरदीप कौर द्वारा कोई जहरीला पदार्थ निगल लिए जाने के कारण उसकी मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे जंडियाला पुलिस चौकी के प्रभारी मोहिन्द्र सिंह ने बताया कि मृतका हरदीप कौर पुत्री जोगिन्द्र सिंह के शव को सिविल अस्पताल भेज दिया है और वीरवार को सुबह पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि मृतका हरदीप की मां कमलजीत कौर पुलिस को बयान दिए हैं कि उसकी बेटी ने उसीके साथ ही सरकारी स्कूल समराए-जंडियाला में बतौर फुटबाल कोच डयूटी करते अरूणदीप सिंह उर्फ अरुण पुत्र कुलदीप सिंह निवासी बड़ी पत्ती जंडियाला से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगला है। अरुण ही उसकी मौत का जिम्मेदार है। 

जांच अधिकारी मोहिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने अरूण के खिलाफ उसकी मां की शिकायत के आधार पर थाना सदर में (खुदकुशी करने के लिए मजबूर करना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि अरूण व हरदीप 3-4 साल से एक ही स्कूल में फुटबाल की कोचिंग दे रहे थे। इसी दौरान उन दोनों में अच्छे सबंध बन गए। अरूण काफी समय से हरदीप का फोन नहीं उठा रहा था, जिससे तंग आकर उसने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत काफी ज्यादा बिगड़ जाने पर उसे पिम्ज अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जंडियाला चौकी प्रभारी मोहिन्द्र सिंह ने कहा कि आरोपी अरूण फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News