विदेशी नागरिकों ने चौक में किया जबरदस्त हंगामा, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 11:02 AM (IST)
लुधियाना (चायल): पंजाब के जिला लुधियाना में बस स्टैंड नजदीक मिड्डा चौक पर नाइजीरियन छात्रों ने हंगामा कर दिया। तेजरफ्तार कार में सवार तीन नाइजीरियनों ने मिड्डा चौक के फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ा दी। कार चला रहे युवक से जब कार रुकी नहीं तो उसने परिवार के साथ जा रहे एक अन्य कार सवार को टक्कर मार दी। इस बीच जब शक्ति नगर के रहने वाले कार सवार मोहित ने नाइजीरियनों का विरोध किया तो उन लोगों ने उससे बदतमीजी करनी चाही। चौक में शोर शराबा देख आस-पास के लोग एकत्र हो गए।
लोगों की भीड़ जमा होते देख नाइजीरियन ने भागने की भी कोशिश की लेकिन समय रहते लोगों ने चौकी कोचर मार्केट की पुलिस को बुला लिया। मौके पर पुलिस बल पहुंची और उन्होंने गाड़ी को कब्जे में लिया। पुलिस मुताबिक मामला संदिग्ध है। गाड़ी में बैठे व्यक्ति और दो महिलाओं का मैडिकल करवाया जाएगा ताकि पता चल सका कि उन लोगों ने किसी तरह का नशा किया है या नहीं। वहीं गाड़ी की डिग्गी खुल नहीं रही जिस कारण गाड़ी को पुलिस चौकी ले जाकर गहनता से चैक की जाएगी।
पत्रकारों से भी उलझा नाइजीरियन
नाइजीरियन युवक द्वारा जब लोगों के साथ बदतमीजी की जा रही थी तो उसकी वीडियोग्राफी कर रहे पत्रकारों के साथ भी वह उलझ पड़ा। नाइजीरियन ने गुस्से में आकर कैमरे में हाथ मारा। गनीमत रही कि कैमरा टूटने से बच गया। प्राथमिक जांच पुलिस को भी शक है कि गाड़ी में सवार तीनों लोगों ने किसी न किसी तरह का नशा किया है। बाकी फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here