सनौर जंगल में लगी भयानक आग के तार धर्मसोत के साथ जुड़ने की चर्चाओं ने अधिकारियों के उड़ाए होश
punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 12:29 PM (IST)

पटियाला/सनौर (मनदीप सिंह जोसन): पंजाब के पूर्व जंगलात मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की पंजाब विजिलेंस द्वारा की गई गिरफ्तारी के तार गत दिवस सनौर-करतापुर जंगल में लगी आग के साथ जले सैंकड़ों वृक्षों के साथ जुड़ने की चर्चाओं ने आज कई अधिकारियों के होश उड़ाकर रखे।
उल्लेखनीय है कि आज पूर्व जंगलात मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर एफ.आई.आर. दर्ज की है कि वह हर वृक्ष कटाई के लिए 500 रुपए रिश्वत लेते थे, उधर 2 दिन पहले सनौर-करतारपुर जंगल में लगी आग में भी अवैध वृक्षों की कटाई के गर्माए मामले पर पूरा दिन जहां राजनीतिक गलियारों में चर्चा होती रही, वहीं दूसरी ओर जंगलात विभाग के उन लोगों के सांस भी गले में अटके रहे।
गत कल अचानक अच्छे भले खड़े जंगल में लगी आग के कारण सैंकड़ों वृक्ष तथा जंगली जानवर जलकर राख हो गए और यही बात लोगों को हजम नहीं हो रही है। जंगलात विभाग व अंदरूनी और भरोसेयोग सूत्रों से एकत्र की जानकारी के अनुसार सभी वृक्षों की अवैध कटाई के लिए जो रिश्वतें दिए जाने की जांच पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा साधु सिंह धर्मसोत व अन्य के विरुद्ध जो एफ.आई.आर. दर्ज की गई है, उसमें भी यह स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि वृक्षों की कटाई संबंधी 500 रुपए मंत्री के, 200 जिला जंगलात अधिकारी (डी.एफ.ओ.) और 100-100 रुपए रेंज, ब्लाक अधिकारी व फॉरेस्ट गार्ड द्वारा लिए जाते थे और यह सिलसिला गत कई वर्षों से चला आ रहा था।
गैर कानूनी कटाई का यह सिलसिला जंगलात विभाग के अधीन पड़ती बीड़ों के अंदर भी शुरू कर दिया और आरोप है कि इसी का परिणाम पटियाला की बीड़ करतारपुर में पड़ते वृक्षों की अवैध कटाई के रूप में सामने आया। अब क्योंकि ऐसी बीड़ों के अंदर आम लोगों के जाने पर पाबंदी है लेकिन जैसे ही जंगलात अधिकारियों को विजिलेंस ब्यूरो द्वारा अपने विभाग के कथित रिश्वतखोर अधिकारी और पूर्व मंत्रियों की इस मामले में जांच की तो उनके हाथ पैर फूल गए।
फोनों पर ग्रुप मीटिंगें हुई तथा डर यह सताने लगा कि यदि इन बीड़ों के अंदर काटे गए अवैध वृक्षों की ओर दोबारा गए तो उनकी भी जांच की जाएगी क्योंकि काटे हुए वृक्ष अभी भी कौड़ा कौड़ा देखकर रिश्वतखोर अधिकारियों संबंधी गवाही देने की धमकियां दे रहे थे। इसी डर से सबूत मिटाने के लिए अंदरखाते बीड़ करतारपुर-सनौर के जंगलों को ही आग लगा दी गई ताकि न रहेगा बांस व न बजेगी बांसुरी वाली बात हो जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here