पूर्व मंत्री सरवण सिंह फिल्लौर की अकाली दल में वापसी तय! लड़ सकते है उप-चुनाव
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 08:41 AM (IST)

पंजाब डेस्कः शिरोमणि अकाली दल की टिकट पर 6 बार से ज्यादा विधायक रहे सरवण सिंह फिल्लौर की पार्टी में वापसी होनी तय है। पार्टी के अंदरुनी सूत्रों के अनुसार फिल्लौर को जालंधर लोकसभा उप-चुनाव का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
फिल्लौर सीनियर अकाली नेता हैं, जोकि पिछले समय में कुछ मतभेद होने के कारण पार्टी से अलग हो कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उसके बाद वरिष्ठ नेता सुखदेव सिंह ढींडसा की अगुवाई वाले शिरोमणि अकाली दल संयुक्त में शामिल हो गए थे। अब दोबारा उनकी वापसी की चर्चाओं से जालंधर की राजनीति गर्मा गई है।