पंजाब-चंडीगढ़ से Graduation कर रहे Students ने भी किए बैग पैक, घर वापसी की तैयारी
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 08:55 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): भारत - पाक के बीच बढ़ते तनाव के चलते जहां पंजाब सरकार ने गुरुवार देर रात सभी स्कूल,कॉलेज और यूनिवर्सिटियों को अगले तीन दिन तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं वहीं उन पेरेंट्स के लिए भी चिंता बनी हुई है जिनके बच्चे विभिन्न शहरों के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं।
मौजूदा हालातों के मद्देनजर पंजाब और चंडीगढ़ की विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों ने भी अपने यहां चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। इस फैसले के बाद हॉस्टलों और पीजी में रह रहे स्टूडेंट्स ने घर वापसी के लिए बैग पैक करके अपने घरों को रवानगी शुरू कर दी है। हालांकि पंजाब और चंडीगढ़ प्रशासन लगातार स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और स्थानीय निवासियों के लिए हर अपडेट जारी कर रहे हैं लेकिन पेरेंट्स को अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता कल रात से बड़े तनाव के बाद से ही लगी हुई थी।
ज्यों ही चंडीगढ़ समेत पंजाब के अन्य उच्च शिक्षण संस्थाओं ने एग्जाम शेड्यूल को पोस्टपोन किए त्यों ही पेरेंट्स ने अपने बच्चों को वापिस बुला लिया। बता दें कि उक्त शिक्षण संस्थाओं में पंजाब के अलावा हिमाचल,हरियाणा,जम्मू,बिहार, यूपी,उत्तराखंड,दिल्ली,राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के स्टूडेंट्स विभिन्न कोर्सेज की स्टडी करने के लिए अपने घरों से दूर रह रहे हैं।
स्टूडेंट्स का कहना है कि जब यूनिवर्सिटी एग्जाम का नया शेड्यूल जारी करेगी तो फिर से यहां आ जाएंगे लेकिन फिलहाल तो पेरेंट्स के पास जाना ही सही रहेगा।