शिरोमणि कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लौंगोवाल को आतंकवादियों से ‘जान का खतरा!’

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 09:50 AM (IST)

जालंधर(एन.मोहन): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल को आतंकवादियों से जान का खतरा है। इस सन्दर्भ में लौंगोवाल ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिख कर इस खतरे पर संज्ञान लेने को कहा है परन्तु केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लौंगोवाल की इस आशंका को निर्मूल बताया है। इस बारे में गृह मंत्रालय ने खुफिया एजैंसियों से इनपुट मंगवाए थे जिसमें कहा गया है कि लौंगोवाल को पंजाब में किसी भी आतंकवादी से अथवा आतंकवादी संगठन से कोई खतरा नहीं है।

साथ ही गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को कहा है कि अगर स्थानीय स्तर पर लौंगोवाल को कोई धमकी मिली है तो पंजाब सरकार उनकी सुरक्षा पर विचार कर सकती है। गत वर्ष 2020 की 27 नवम्बर को गोबिंद सिंह लौंगोवाल के स्थान पर बीबी जगीर कौर को एस.जी.पी.सी. का अध्यक्ष बना दिया गया था। इसके करीब एक सप्ताह उपरांत 1 दिसम्बर, 2020 को लौंगोवाल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को ई-मेल से पत्र भेज कर कहा था कि उन्हें आतंकवादियों से जान का खतरा है और उन पर कभी भी हमला हो सकता है इसलिए उन्हें सुरक्षा कवर दिया जाए।  इसके लिए उन्होंने कुछ घटनाओं का हवाला भी दिया था।  गृह विभाग द्वारा पंजाब सरकार को भेजे गए एक आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि लौंगोवाल को ऐसी कोई धमकी नहीं मिली है, जैसा कि वह बता रहे हैं। इस बारे में पड़ताल भी करवा ली गई है। फिर भी अगर पंजाब सरकार को ऐसा लगता है कि लौंगोवाल को स्थानीय स्तर पर कोई खतरा है तो वह अपने स्तर पर लौंगोवाल की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम कर सकती है। इधर राज्य की खुफिया एजैंसियां इस बात को टटोलने में लग गई हैं कि अध्यक्ष पद से जाने के बाद लौंगोवाल को किससे खतरा हो सकता है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News