जालंधर में भाजपा को बड़ा झटका, अध्यक्ष को अयोग्य करार दे पार्षद सहित चार नेताओं ने छोड़ी पार्टी
punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 09:02 PM (IST)

जालंधर (खुराना): एक ओर तो भारतीय जनता पार्टी पंजाब में अपना जनाधार मजबूत करने के लिए कई प्रयास कर रही है परंतु दूसरी ओर पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी छोड़ने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
आज नगर निगम में भाजपा पार्षद श्वेता धीर और उनके पति विनीत धीर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. और इसके लिए जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा के अयोग्य नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया।
उनके साथ ही भाजपा पार्षद चंद्रजीत कौर संधा के पति एडवोकेट अमित सिंह संधा ने भी भाजपा छोड़ने की घोषणा कर दी है । मंडल प्रधान सौरभ सेठ ने भी भाजपा से त्यागपत्र दे दिया है। यह सभी इस्तीफे पार्टी के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा को भेजे गए हैं । माना जा रहा है कि आने वाले एक-दो दिनों में कुछ और लोग भी भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं । गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इन नेताओं की फोटो आप विधायक रमन अरोड़ा के साथ भी देखी गई थी जिसमें ये लोग विधायक के जन्म दिन का केक काट रहे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here