इस खूबसूरत लड़की से हो जाएं सावधान, पल भर में कर देगी आपको बर्बाद (Watch Video)
punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 04:34 PM (IST)

अमृतसर: अगर आप भी अपने बेटा-बेटी की शादी किसी की सुंदरता यां सोशल मीडिया पर डाली तस्वीरें देखकर करते हैं तो जरा सावधान हो जाए। दरअसल, अमृतसर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां भाटिया परिवार ने लड़की की सुंदर तस्वीरें देखकर अपने विदेश में रहते बेटे की उससे शादी तो कर दी लेकिन कुछ दिन बाद नई नवेली दुल्हन परिवार को लूटकर फरार हो गई।
8 फेल ने अपने को बताया था पी.जी.आई. में डॉक्टर
भाटिया परिवार ने अपनी तरफ से पी.जी.आई. में डॉक्टर अनीशा राजपूत नामक लड़की से दुबई रहते अपने बेटे का विवाह किया पर शादी के कुछ दिन बाद अनीशा ने जो रंग दिखाए उसको देख परिवार के होश उड़ गए। अनीशा घर के सारे जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई। जांच में पता चला कि उनकी बहू कोई डॉक्टर नहीं बल्कि 8 कक्षा फेल एक धोखेबाज लड़की है, जो कश्मीर की रहने वाली है और पहले भी कई घरों को लूट चुकी है।
Jeevansathi.com के जरिए हुई थी शादी
बेटी की हरकतों से दुखी पिता ने उसे बेदखल भी किया हुआ है और तो और उसके अलग-अलग नाम पर बनी प्रोफाइल्स पर कुछ आतंकवादी समर्थकों की तस्वीरें भी है। लूट के शिकार हुए परिवार ने इस मामले में Jeevansathi.com के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है, जिसने अनीशा की प्रोफाइल अपनी साइट पर डाल दी और उस बारे कोई जांच नहीं की और ना ही उसकी शिकायतें मिलने पर कोई कार्रवाई की। बहरहाल पुलिस द्वारा दोषी लड़की की तलाश की जा रही है।