ठगों के निशाने पर नेता,सांसद परनीत कौर के बाद इस कांग्रेसी से मारी ठगी
punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 08:23 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): एम.डी. में दाखिला दिलवाने के नाम पर कांग्रेसी नेता गुरमेज सिंह भुनरहेड़ी के साथ 33 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में थाना सदर पटियाला की पुलिस ने गुरमेज सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी गांव भुनरहेड़ी पटियाला की शिकायत के आधार पर शोकत भट्टी पुत्र सरदार मसीह निवासी अलेसदरा रोड सरसेहरी अम्बाला, हरियाणा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गुरमेज सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त व्यक्ति ने उससे उसके भतीजे डा. हरमनप्रीत सिंह की एम.डी. में एडमिशन करवाने के लिए 65 लाख रुपए लिए थे। इसके बाद दाखिला नहीं करवाया। उसने 65 लाख में से 32 लाख वापस कर दिए। कई बार कहने के बावजूद भी रहते 33 लाख रुपए वापस नहीं किए गए। गुरमेज सिंह की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की और जांच के बाद शोकत भट्टी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।