कनाडा जाने की सोच रहे हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं आपके साथ ना हो जाएं ऐसा..

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 04:25 PM (IST)

मोगा (आजाद) : मोगा जिले के गांव राजेयाना निवासी मनवीर सिंह को इमीग्रेशन संचालकों द्वारा परिवार समेत कनाडा भेजने का झांसा देकर 25 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में मनवीर सिंह ने कहा कि वह फोटोग्राफी का काम करता है, उसने अपनी पत्नी को एजूकेशन बेस पर विदेश भेजने के लिए फाइल लगाई थी, जिसका पता कथित आरोपी अमनदीप सिंह मैस: फ्रैंड्ज इंटरप्राइजिज मेन जी.टी. रोड समालसर जो इमीग्रेशन का काम करने के साथ विदेश भेजने का भी धंधा करते हैं, को पता लगा तो उन्होंने मेरे साथ मई 2021 में संपर्क किया तथा कहा कि वह आपको परिवार समेत कनाडा भेज देंगे, जिस पर 30 लाख रुपए खर्चा आएगा। गांव के व्यक्ति होने के कारण मैंने उन पर यकीन कर लिया तथा उन्होंने मेरे से मेरा पासपोर्ट तथा सारे दस्तावेज ले लिए तथा मैं उनको नकदी तथा अलग-अलग बैंक खातों द्वारा 25 लाख रुपए दे दिए, लेकिन बाद में वह टालमटोल करने लगे, जिस पर मुझे शक हुआ तथा पता लगा कि पहले भी इन्होंने कई व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया है तथा मैंने पैसों की मांग की, तो इन्होंने पैसे वापस करने से इंकार कर दिया।

इस तरह मेरे साथ 25 लाख की ठगी मारी है। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा के आदेशों पर इसकी जांच डी.एस.पी. (एस.) द्वारा करने के बाद कानूनी राय हासिल करके कथित आरोपियों अमनदीप सिंह, उसके भाई रिंकू, राम कुमार, अमरजीत कौर, गीता रानी, रोशनी रानी सारे निवासी गांव राजेयाना जो फ्रैंड इंटरप्राइजिज फर्म में हिस्सेदार बताए जाते हैं, के खिलाफ धोखाधड़ी तथा मिलीभगत का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच सहायक थानेदार अमरजीत सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी कर रहे हैं, जल्दी ही उनके काबू आ जाने की संभावना है। पहले भी कथित आरोपियों द्वारा मिलीभगत करके गांव के ही एक व्यक्ति को परिवार समेत कनाडा भेजने का झांसा देकर 1 करोड़ से ज्यादा ठगे जाने उपरांत मामला दर्ज हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News