Fraud : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, लगाया लाखों रुपए का चूना
punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 10:32 PM (IST)

खन्ना : नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी होने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने रमनदीप सिंह की शिकायत पर आरोपी विक्की प्रसाद पुत्र भूषण प्रसाद निवासी संगतपुरा मंडी गोबिंदगढ़, भूषण प्रसाद पुत्र लक्ष्मी प्रसाद तथा अभिषेक शर्मा निवासी गुरु हरगोबिंद नगर मंडी गोबिंदगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्त्ता के अनुसार करीब 2 साल पहले उसे व उसके भाई अमनदीप सिंह को रेलवे में नौकरी दिलाने का भरोसा आरोपियों ने दिया था। जिसके बदले उससे साढ़े 3 लाख रुपए विक्की प्रसाद ने वसूल किए थे। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि विक्की प्रसाद तथा अभिषेक शर्मा निवासी गुरु हरगोबिंद नगर मंडी गोबिंदगढ़ ने मिलकर बृज नंदन के खाते में पैसे मंगवाए थे। वहीं फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है।