क्रिकेटर हरभजन सिंह के नाम पर ठगी, ऐसे बनाया जा रहा था लोगों को निशाना

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 05:46 PM (IST)

जालंधर : राज्यसभा सदस्य व क्रिकेटर हरभजन सिंह के नाम पर लोगों से ठगी मारने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि हरभजन सिंह ने अपने फर्जी सोशल मीडिया अकाऊंट को लेकर साइबर क्राइम सेल में शिकायत दी है, जिसमें हरभजन ने अपने फर्जी सोशल मीडिया अकाऊंट के दुरुपयोग की जानकारी दी है। हरभजन ने लोगों को भी सचेत करते हुए ट्विटर हैंडल पर मैसेज छोड़ा है, जिसमें कहा गया है कि ' फेक अकाऊंट से सतर्क रहें, यदि आपको कोई हरभजन 3 से मैसेज करता है और आपसे संपर्क करने की कोशिश करता है तो उसका जवाब न दें। वह आपसे पैसे मांगेगा और यह फर्जी अकाउंट है।' हरभजन ने अपने ट्वीट के अंत में लिखा है कि यह उनका इंस्टाग्राम पर उनका अकाउंट नहीं है।

बता दें कि दरअसल हरभजन सिंह के नाम पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने की घटनाएं सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News