Zomato Company के नाम पर जालसाजी, युवक ने दुकानदारों को ऐसे बनाया शिकार
punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 06:55 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): स्थानीय कस्बा लाडोवाल में एक जालसाज द्वारा दुकानदारों से धोखाधड़ी करके उनसे हजारों रुपए की नकदी लेकर रफूचक्कर हो जाने का मामला सामने आया है। उक्त मामले संबंधी आज लाडोवाल बाजार में फौजी डाबा चलाने वाले अक्षय कुमार, हलवाई की दुकान चलाने वाले जसप्रीत सिंह जस्सी, फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले राजीव कुमार सलूजा व हलवाई की दुकान चलाने वाले केसर सिंह ने बताया कि सोमवार को उनके पास एक युवक आया, जिसने बताया कि वह जोमैटो कंपनी का सेल्समैन है और लाडोवाल इलाके में उनकी कंपनी ने खाने के सामान की सर्विस शुरू की है।
उसने बताया कि हमारी कंपनी अब लाडोवाल से दुकानदारों से लोगों को खाने की वस्तु की सर्विस करेगी जिसके बाद उक्त युवक ने अपना नाम सिद्धार्थ अग्रवाल बताया। उक्त युवक ने अक्षय कुमार से 9 हजार, जसप्रीत सिंह से 7400, राजीव सलूजा से 4720 और केसर सिंह से 2000 की राशि अपने अकाऊंट में ट्रांसफर करवा ली और जब 3 दिन बीत जाने के बाद उन लोगों द्वारा उक्त सिद्धार्थ अग्रवाल को फोन किया गया तो उसने सभी लोगों के फोन ब्लॉक कर दिए, जिसके चलते सभी दुकानदारों ने थाना लाडोवाल की पुलिस को इस धोखाधड़ी की शिकायत की। मामले संबंधी शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जब जोमैटो कंपनी का एजैंट बनकर पैसे ठगने वाले युवक से फोन पर बात की गई तो उक्त युवक ने फोन नहीं उठाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here