ग्रीस में 2 दर्जन से अधिक पंजाबी युवक बनाए गए बंधक, एजेंट को तलाश रही पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 11:47 AM (IST)

होशियारपुर: होशियारपुर जिले के 32 युवक ग्रीस में फंसे हुए हैं, जिनमें से 31 युवक पंजाब के हैं। इन युवकों को एक ट्रैवल एजेंट द्वारा धोखा दिया गया, जिन्होंने उन्हें ग्रीस में नौकरी का वादा किया था, लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें बंधक बना लिया गया और दिन-रात काम करवाया गया। इनमें से 27 युवक होशियारपुर जिले के हैं। पुलिस ने इस मामले में एजेंट हरजिंदर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य आरोपों में केस दर्ज किया है। एसएचओ दलजीत सिंह के अनुसार, आरोपी एजेंट को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वहां ताला लटका मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है और उसकी जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पीड़ित युवकों ने बताया कि एजेंट ने उन्हें ग्रीस में पक्की नौकरी, पिआर और अच्छा वेतन देने का वादा किया था। हालांकि, जब वे ग्रीस पहुंचे तो उन्हें किसी एल्यूमिनियम कंपनी में बंधक बना लिया गया। उन्हें न केवल उनके पासपोर्ट छीन लिए गए, बल्कि बहुत कम पैसे दिए गए और दिन-रात काम करने के लिए मजबूर किया गया। युवकों के परिवारों का आरोप है कि एजेंट ने उनसे 12 लाख से 18 लाख रुपए लेकर उन्हें ग्रीस भेजा, लेकिन अब तक कोई भी युवक अपने घर पैसे नहीं भेज सका। इसके परिणामस्वरूप कई परिवारों पर कर्ज चढ़ गया है।

जौबन नामक युवक ने इस मामले को भारतीय विदेश मंत्रालय तक पहुंचाया और इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि अब तक कुल 32 युवकों को ग्रीस में बुरी हालत में पाया गया है, जिनमें से कुछ युवक दो साल से और कुछ डेढ़ साल से वहां फंसे हुए हैं। जौबन की मां नीलम ने सरकार से अपील की है कि उसके बेटे समेत अन्य युवकों को जल्द से जल्द घर वापस लाया जाए। उन्होंने कहा कि एजेंट ने उनके बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी है और वह चाहती हैं कि उसे सजा मिले।

एसएचओ दलजीत सिंह ने कहा कि आरोपी एजेंट को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और अगर वह विदेश भाग गया तो भी उसे भारत लाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। फंसे हुए युवकों में करण सिंह, निशांत कुमार, योगेश विरदी, कार्तिक ठाकुर, कुणाल राजपूत, नीरज, पवन कुमार, शुभम ठाकुर, गौरव मिन्हास, भूपिंदर सिंह, जसकरण सिंह ढिल्लों, विशाल बाजवा और अन्य शामिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News