क्लर्क के पेपर में पास करवाने का झांसा देकर मारी 25 हजार की ठगी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 07:16 PM (IST)

फरीदकोट(राजन): क्लर्क के इम्तिहान में पास करवाने का झांसा देकर 25 हजार रुपए की ठगी मारने के दोष के अंतर्गत स्थानिक थाना सिटी में जिले के सीनियर पुलिस कप्तान के दिशा-निर्देश पर मुकदमा दर्ज किए जाने का मामला सामने आया है। 

मनजीत कौर पत्नी गुरभेज सिंह निवासी गली नंबर 7, डोगर बस्ती फरीदकोट ने सीनियर पुलिस कप्तान को शिकायत की थी जिसमें उसने नैब दास पुत्र हरी दास निवासी गांव पक्का पर यह दोष लगाया था कि उसने उसकी लड़की को क्लर्क के इम्तिहान में पास करवाने का झांसा देकर 25 हजार रुपए की ठगी मारी है। बताने योग्य कि इस शिकायत की पड़ताल सीनियर पुलिस कप्तान की तरफ से करवाए जाने उपरांत यह मुकदमा उक्त गांव पक्का निवासी पर दर्ज किया गया है जिसकी पड़ताल सहायक थानेदार हरदेव सिंह की तरफ से जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News