आईलैटस में अधिक बैंड दिलाने के नाम पर 8 लाख की ठगी

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 07:03 PM (IST)

बठिंडा(विजय): पी.जी. वाली सहेली व पी.जी. मालिक ने दो लड़कियों के साथ आईलैट्स में अधिक बैंड दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी मार ली। पुलिस ने दोनों को नामजद कर अगली जांच शुरू कर दी है।अमनदीप कौर व कर्मजीत कौर वासी गांव धौला जिला बरनाला ने एस.एस.पी. बठिंडा को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वर्ष 2017 में वह बठिंडा में आईलैट्स कर रही थी। इसी दौरान उनकी रिहायश गली नंबर 10 अजीत रोड बठिंडा के पी.जी. में थी। सनेहप्रीत कौर वासी गांव कर्मगढ़ शतरा जिला बठिंडा भी वहां पी.जी. में रहती थी, जो शादीशुदा है और यहां के एक कालेज की छात्रा थी। जान पहचान होने कारण उक्त ने उनको झांसे में लिया कि अगर कनाडा जाना है तो बैंड अधिक लेने पड़ेंगे। 

उक्त ने बताया कि था कि पी.जी. मालिक लखविंद्र सिंह की अच्छी पहुंच है जो कुछ खर्चा देने पर उनको आईलैट्स से अच्छे बैंड दिला सकता है। बातचीत यह हुई कि 8 लाख रुपए में उन दोनो को बैंड अधिक मिलेंगे। उन्होंने दोनो को 8 लाख रुपए भी दे दिए परन्तु आईलैट्स के नतीजे आने के बाद उनके बैंड नहीं बढ़े ओर न ही उनके पैसे वापिस किए गए। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि पैसे मांगने पर वह दोनों टाल-मटोल करते रहे, बाद में उनको 8 लाख रुपए के चैक भी दिए। जोकि बाऊंस हो गए। दोबारा पैसों की मांग की तो उक्त ने पैसे देने से सांफ इंकार कर दिया। एस.एस.पी. बठिंडा के हुकमों अनुसार प्राथमिक जांच उपरांत थाना सिविल लाइन पुलिस ने लखविंद्र सिंह व सनेहप्रीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी कर मामला दर्ज कर लिया है जबकि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News