Australia भेजने का झांसा देकर ठगे लाखों, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 08:04 PM (IST)

मोगा : मोगा में एक व्यक्ति को विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। मिली जाकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह निवासी सरदार नगर मोगा आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर इमीग्रेशन संचालक की तरफ से 14 लाख की ठगी की गई है। इस संबंधी में पुलिस द्वारा जांच के बाद कथित आरोपी के खिलाफ थाना कोटईसे खां में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में अमृतपाल सिंह तथा भाकियू सिद्धूपुर के पदाधिकारियों ने कहा कि अमृतपाल सिंह सैलून का काम जानता है तथा वह विदेश आस्ट्रेलिया जाने का चाहवान था, जिस पर उसकी बातचीत विनीत कुमार निवासी नजदीक वी-मार्ट जी.टी. रोड मोगा के साथ हुई, जो कोटईसे खां में आईलेट्स 8 प्लस आईलेट्स सेंटर जीरा रोड के साथ हुई, जिसने उसको कहा कि वह मुझे टूरिस्ट वीजे पर आस्ट्रेलिया भेज देगा, जिस पर 14 लाख रुपए खर्चा आएगा। 

शिकायतकर्ता ने एजेंट को अपना पासपोर्ट तथा सारे दस्तावेज दे दिए। 16 जून 2023 को कथित आरोपी विनीत कुमार उर्फ विनय ने फोन पर बताया कि उसका आस्ट्रेलिया का वीजा आ गया, उसने वीजा की कॉपी व्हट्सएप द्वारा भेज दी तथा पैसे देने के लिए कहा। इसके बाद शिकायतकर्ता का मौसा बलजिन्द्र सिंह तथा माता बलजिन्द्र कौर 24 जून 2023 को विनीत कुमार उर्फ विनय के घर जाकर 14 लाख रुपए नकद दे दिए, जिसकी वीडियो भी बनाई। इस उपरांत उसने असल पासपोर्ट तथा सारे दस्तावेज वापस कर दिए तथा टिकट लेने के लिए कहा। जब  शिकायतकर्ता टिकट लेकर 20 अगस्त 2023 को आस्ट्रेलिया जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर गया, तो इमीग्रेशन विभाग द्वारा वीजा चैक किया, तो वीजा ऑनलाइन शो न हुआ तथा उन्होंने एयरपोर्ट से वापस कर दिया, जिस पर वह घर वापस आ गया।

इसके बाद जब पंचायती तौर पर उसके साथ बातचीत की, तो उसने कोई ठोस जवाब न दिया तथा बाद में अपने परिवार समेत घर को ताला लगाकर कहीं चला गया। इसी तरह उनके साथ एजेंट ने 14 लाख रुपए की ठगी की है। जिला पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच एंटी हयूमन टै्रफिकिंग यूनिट मोगा को करने क आदेश दिया। जांच के बाद जंच अधिकरी ने श्किायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर कानूनी राय हासिल करने उपरांत कथित एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी ेका मामला दर्ज कियाग या। इस ममले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार मेजर सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News