विदेश भेजने का झांसा देकर की लाखों की ठगी, Travel Agents के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 06:31 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ : विदेश भेजने का झांसा देकर टांडा के विभिन्न गांवों के लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में टांडा पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रमुख रमन कुमार ने बताया कि पहला मामला संदीप सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी खुड्डा के बयानं के आधार पर बलजिंदर कौर उर्फ ​​बिंदू पत्नी नीरज कुमार निवासी सुजानपुर, सुरिंदर कौर पत्नी संदीप सिंह निवासी मोहल्ला रामगढ़िया हरियाणा और देस राज पुत्र जोगिंदर निवासी कोटली बावा दास के खिलाफ मामला दर्ज कराया है अपने बयान में संदीप सिंह ने कहा कि इन आरोपियों ने उसे साइप्रस भेजने का झांसा देकर 4 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की है।

इसी तरह दूसरा मामला शालापुर निवासी हरकमलप्रीत सिंह पुत्र दलजीत सिंह के बयान के आधार पर धर्मिंदर कुमार बोबी पुत्र वैष्णो दास निवासी अहियापुर के खिलाफ दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए बयान में हरकमलप्रीत सिंह ने बताया कि वह दाना मंडी टांडा के पास डेंटल क्लीनिक चलाता है। उक्त आरोपी ने उसे कनाडा में एक क्लिनिक में एक दांतों के डाक्टर और हैल्पर की जरूरत है, जिसके बाद वह और उसका दोस्त अमनदीप सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी कोटली इस आरोपी की धोखाधड़ी का शिकार हो गए।

उन्होंने बताया कि कनाडा क्लीनिक का वर्क परमिट दिलाने के नाम पर उनसे 8 लाख 65 हजार रुपए और उनके दोस्त अमनदीप से 24 लाख 71 हजार रुपए ठगे गए। जांच के बाद पुलिस ने ये दोनों मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News