सावधान! बिजली बिल के नाम पर ऐसे की जा रही ठगी, पता चलने पर उड़े होश

punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 04:53 PM (IST)

फिल्लौर (सोनू): सोशल मीडिया पर ठगी करने का एक नया तरीका सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकुमार पुत्र सतपाल निवासी फिल्लौर ने बताया कि उन्हें मोबाइल नंबर 98143-15851 पर मैसेज आया कि आपने अपना बिजली का बिल नहीं दिया। जल्द बिजली का बिल दें नहीं तो रात साढ़े नौ बजे के बाद आपका मीटर काट दिया जाएगा। उन्होंने दूसरे दिन सुबह जिस नंबर से मैसेज आया था उस नंबर 62059-89413 पर फोन किया।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि आप अपने फोन से 100 रुपए पी.एस.पी.सी.एल. के खाते में ट्रांसफर कर दें। डर के मारे उन्होंने 100 रुपए ट्रांसफर करवा दिए पर जब उस खाते में पैसे ट्रांसफर किए तो उसके बाद खाते से 10 हजार रुपए निकाल लिए। उन्होंने कहा कि उसने किसी ने ठगी की है, जिसकी शिकायत के लिए उन्होंने साइबर क्राइम द्वारा जारी किए गए नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की पर वह नंबर व्यस्त बताया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने थाना फिल्लौर में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। इस तरह की ठगी के मामले और भी सामने आ रहे हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News