ट्रैवल एजैंट 80 नौजवानों के 2 करोड़ व पासपोर्ट लेकर फरार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 08:28 AM (IST)

बठिंडा(विजय): विदेश जाने के चाहवान अक्सर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं पर फिर भी कोई इससे सबक नहीं ले रहा। बबलजीत सिंह, जसप्रीत सिंह वासी गोलेवाला जिला फरीदकोट सहित 80 बेरोजगार नौजवान आज एस.एस.पी. बठिंडा को मिले और शिकायत की। शिकायत मुताबिक फरवरी 2019 में उन्हें पता चला कि बीबी वाला रोड बठिंडा में स्थित एक इमीग्रेशन कम्पनी बड़ी आसानी से विदेश का वीजा लगवा रही है।

 राज्य भर से पहुंचे नौजवान विभिन्न समय पर उक्त कम्पनी के 1 पुरुष और 1 महिला से मिले। उन्होंने सभी को भरोसा दिया कि उनका वीजा बहुत जल्द लग जाएगा जिसके बदले उनसे 50 हजार रुपए से लेकर कई लाख रुपए तक वसूल किए। इस तरह 2 करोड़ से भी अधिक रुपए उक्त ट्रैवल एजैंटों ने एकत्रित कर लिए। बकायदा उनका वीजा भी आ गया। यह वीजा सही है या गलत इस बारे कुछ भी कहना मुश्किल है।

क्योंकि न तो उनको कोई टिकट दी गई और न ही उनके पासपोर्ट वापस किए गए। फिर कुछ दिनों बाद उन्होंने सभी नौजवानों को कार्यालय बुलाया परन्तु जब वह कार्यालय पहुंचे तो पता लगा कि कम्पनी के उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस पकड़ कर ले गई। वह संबंधित थाना कैंट में पहुंचे। थाना प्रभारी ने कम्पनी व उसके मुलाजिमों प्रति अनभिज्ञता प्रकट की। जिस पर उनको समझ आया कि धोखाधड़ी कर उक्त दोनों आरोपी फरार हो चुके हैं जबकि पुलिस उन्हें पकड़कर नहीं ले गई। इस संबंधी एस.एस.पी. ने उनको भरोसा दिलवाया कि  जल्द आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News