करोड़पति बनने के चक्कर में कंगाल हो गया यह परिवार, Video उड़ा देगी होश

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 05:20 PM (IST)

कपूरथला: अगर आप भी करोड़पति बनने के चक्कर में बाबा की शरण में जाते है तो जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, यहां  अंधविश्वास के चलते एक पाखंडी बाबा द्वारा 18 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। जबकि पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को शिकायत देने के 2 माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

PunjabKesari

वीडियो में आप देख सकते है कि सिर पर गठरी, हाथ में बैग उठाए यह परिवार न किसी रिश्तेदार के पास जा रहा है और न ही इस थैले और गठरी में कोई कपड़े है। आप देख सकते है कि कैसे देखने में सोने की मोहरे लग रही यह असल में चाकलेट है, जो गोल्डन कवर में लिपटी हुई है। इतना ही नहीं गहने भी सोने चांदी के नहीं बल्कि नकली है । 

PunjabKesari

घटना गांव शेरपुर डोगरा की है, जहां एक परिवार करीब साल पहले बीमारी के इलाज के लिए किसी बाबा के पास गया था। यहां एक अन्य बाबा के साथ पहचान होने के कारण घर आना-जाना शुरू हो गया, जिसने घर में भारी मात्रा में सोना दबे होने के अंधविश्वास में डाल दिया और करोड़पति बनने के लालच में इस परिवार ने बाबा को लाखों रुपए दे दिए। यहां तक कि परिवार ने कुछ कनाल जमीन भी बेच दी। अब पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News